मेरठ, 23 जनवरी, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान ने उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में बीते बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई रैली में एक विवादित बयान देते हुए कहा जेएनयू और जामिया मिलिया
संजीव बालयान ने कहा, मैं राजनाथ सिंह से निवेदन करूंगा कि जो जेएनयू, जामिया में देश के विरोध में नारे लगते हैं, इनका इलाज एक ही है। पश्चिम उत्तर प्रदेश का वहां पर 10 प्रतिशत आरक्षण करवा दो, सबका इलाज कर देंगे। किसी की जरूरत नहीं पड़ने की।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी भारतीय मुसलमान को कोई छू तक नहीं पाएगा और उन्होंने इस आशंकाओं को नकारा कि अगर एनपीआर और एनआरसी को लाया जाता है तो समुदाय को निशाना बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, हम सरकार नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने नागरिकता संशोधन कानून बनाया था लेकिन उस दौरान यह लागू नहीं हो सका था और इस बार हमने इसे कर दिखाया। उन्होंने कहा, ‘इस कानून को अब हिन्दू और मुस्लिम के नजरिए से देखा जा रहा है। हमारे प्रधानमंत्री धर्म से इतर न्याय की बात करते हैं।
No comments found. Be a first comment here!