जम्मू, 16 सितम्बर (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों ने आज एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। इसमें कई मवेशी मारे गए और संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू के अर्निया उपक्षेत्र में मोर्टार, स्वचालित और छोटे हथियारों के इस्तेमाल से गोलीबारी और गोलाबारी की। अधिकारी ने बताया, सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) की साई, त्रेवा और जबोवाल अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया गया। भारतीय जवान मुस्तैदी से इस गोलीबारी का जवाब दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही अंधाधुंध गोलीबारी में दो घर, एक मंदिर और तीन पशुशालाएं क्षतिग्रस्त हो गईं।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को भी संघर्षविराम का उल्लंगन कर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था।
No comments found. Be a first comment here!