नई दिल्ली, 03 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बैठक के बाद कहा, मैंने उन्हें कहा है कि जो भी दिल्ली हिंसा के लिए जिम्मेदार पाया जाता है, उसे सख्त सजा मिले। साथ ही हमने कोरोना वायरस के खिलाफ साथ लड़ने पर भी चर्चा की है। उन्होंने आगे कहा आगे कहा, दिल्ली पुलिस ने रविवार रात अफवाहों के फैलने के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तेजी से कार्रवाई की। अगर पुलिस बीते हफ्ते सोमवार और मंगलवार को भी ऐसे ही कार्रवाई करती, जब हिंसा हुई थी, तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती थीं। सभी पार्टियां ये सुनिश्चित करेंगी कि राजधानी में शांति फिर से आ गई है। इस हिंसा से किसी को भी लाभ नहीं होगा। गौरतलब है दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, कोरोना वायरस पर केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम करेगी ताकि इस समस्या को फैलने से रोका जा सके। गौरतलब है देश में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। इनमें पहला मामला तेलंगाना राज्य और दूसरा दिल्ली से सामने आया है। जिसके बाद से केंद्र सरकार के साथ-साथ सभी राज्य सरकारें भी सतर्क हो गई हैं
No comments found. Be a first comment here!