मुंबई, 05 जनवरी, (वीएनआई) शिवसेना ने एनडीए में रहने को लेकर भाजपा की ओर से किसी तरह का अल्टीमेटम मिलने की बात को नकार दिया है।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि इस देश की राजनीति में शिवसेना को अल्टीमेटम देने वाला अब तक कोई नहीं हुआ है, हमें कोई अल्टीमेटम नहीं दे सकता। शिवसेना की डिक्शनरी में ऐसा कोई शब्द ही नहीं है। गठबंधन के मुद्दे पर राउत ने कहा कि एक साल पहले ही हमारी पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास कर चुकी है। पार्टी पहले से ही 'एकला चलो रे' के सिद्धांत पर है और हम अकेले ही जाएंगे। हम भाग जाने वालों में से नहीं हैं। इस मामले पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पास फैसला लेने का पूरा अधिकार है। गौरतलब है भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में महाराष्ट्र से आने वाले अपने सभी सांसदों से मुलाकात कर अकेले लोकसभा चनाव में जाने के लिए तैयार रहने को कहा है। शाह ने पार्टी सांसदों से कहा कि हमें ऐसे गठबंधन में क्यों जाना चाहिए, जिसके बदले में हमें नुकसान हो।
No comments found. Be a first comment here!