नई दिल्ली, 19 मई, (वीएनआई) कोरोना संकट के कारण देश में जारी लॉकडाउन से आर्थिक हालत से मजबूर अपने अपने राज्यों को पलायन कर रहे प्रवासी मजदूर की खबर के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को कहा है कि सुनिश्चित करें कि कोई मजदूर पैदल सड़क या रेलवे ट्रैक पर ना जाए।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्य के मुख्य सचिवों को लिखे अपने पत्र में कहा है कि श्रमिकों के संकट को कम करने में प्रशासन सहयोग करे। मजदूरों को उनके घरों पर पहुंचाने के लिए अगर ज्यादा ट्रेनें चलाने की जरूरत है तो इसके लिए रेल मंत्रालय के साथ समन्वय करें। उन्होंने राज्य प्रशासन को रास्तों में मजदूरों के आराम के लिए इंतजाम करने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की मदद से इन जगहों की पहचान की जा सकती है और गैर सरकारी संगठन उन्हें बनाने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा अगर मजदूर पैदल जाते मिलते हैं तो उन्हें पास के आश्रयों में ले जाया जाना चाहिए और भोजन उपलब्ध कराया जाना चाहिए, ऐसे समय तक जब तक कि उन्हें अपने मूल स्थानों पर 'श्रमिक' विशेष रेलगाड़ियों या बसों में चढ़ने की सुविधा नहीं मिल जाए। गृह सचिव ने राज्यों से अपने पत्र में कहा कि सरकार ने बसों और श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों से प्रवासी मजदूरों की आवाजाही की अनुमति दी है, ताकि वे अपने मूल स्थानों की यात्रा कर सकें।
No comments found. Be a first comment here!