लखनऊ, 08 अक्टूबर, (वीएनआई) चुनाव आयोग द्वारा मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी ने मप्र में 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
मध्य प्रदेश में चुनाव ऐलान के साथ ही राज्य में सियासी घमासान भी तेज होने लगा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य की 6 सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं इससे पहले अखिलेश यादव ने साफ कर दिया कि समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेगी। गौरतलब है बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती भी कांग्रेस से अलग चुनाव लड़ने की बात कह चुकी हैं।
समाजवादी पार्टी ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, वह इस प्रकार है, सीधी जिले की सीधी सीट से केके सिंह, बालाघाट जिले के परसवाड़ा सीट से कंकर मुंजारे, बालाघाट जिले की बालाघाट सीट से अनुभा मुंजारे, टीकमगढ़ जिले की निवाड़ी सीट से मीरा यादव, पन्ना जिले की पन्ना सीट से दशरथ सिंह यादव, सीहोर जिले की बुधनी सीट से अशोक आर्या। गौरतलब है चुनाव आयोग ने बीते शनिवार को पांच राज्यों समेत मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!