संसद के बजट सत्र में छाए रहे महाकुंभ, नागपुर व मणिपुर

By VNI India | Posted on 18th Mar 2025 | राजनीति
संसद

दिल्ली, 18 मार्च, (वीएनआई) संसद के जारी बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की सफलता 'सबका प्रयास' का बेहतरीन उदाहरण है, जिसमें पूरी दुनिया ने भारत की भव्यता को देखा।

वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम मोदी को महाकुंभ में हुए मेला भगदड़ में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए थी

राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य के आर्थिक विकास के लिए पूरा समर्थन प्रदान करेगा। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने निर्मला सीतारमण के भाषण के बाद राज्यसभा से वॉकआउट किया।

इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में यह जानकारी दी गई कि महाकुंभ मेला भगदड़ के मामले में केंद्रीय सरकार के पास कोई आंकड़े नहीं हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस घटना की जांच की गई थी, जिसमें 29 जनवरी को हुई भगदड़ में 30 लोग मारे गए और 60 घायल हुए थे।

वहीं राज्यसभा में द्रमुक सांसद तिरुची शिवा ने आरोप लगाया कि भाजपा-एनडीए सरकार दक्षिणी राज्यों को "सौतेला" व्यवहार कर रही है और उनसे बदला ले रही है क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने परिसीमन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसका दक्षिणी राज्यों पर "बहुत बुरा असर" पड़ेगा, जबकि उत्तरी राज्यों में जनसंख्या बढ़ी है।



Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 27th Mar 2025
Today in History
Posted on 27th Mar 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india