हरिद्वार, 02 जून, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जारी तनाव के बीच अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हिरण्य कश्यप की खानदान का बता डाला है।
हरिद्वार में साक्षी महाराज ने ममता बनर्जी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि जो 'जयश्री राम' बोलने पर लोगों को जेल भेजने की बात करती हैं उनके बारे में क्या ही कहा जाए, आज तो हालात ये है कि बंगाल का नाम आते ही त्रेता युग की याद आती है, जब राक्षस राज हिरण्य कश्यप ने 'जयश्री राम' बोलने पर अपने बेटे को ही जेल में डाल कर यातनाएं दी थीं, बंगाल में ममता भी यही कर रही हैं, 'जयश्री राम' बोलने पर जेल में डाल रही हैं और यातनाएं दे रही हैं, वो कहीं हिरण्य कश्यप के खानदान की तो नहीं हैं? उन्होंने आगे कहा कि ममता का शासन अलगाववाद से कम नहीं है, इससे बंगाली आहत हैं और इसका खामियाजा ममता को भुगतान ही पड़ेगा, विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी, उनकी तानाशाही चलने वाली नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!