मुंबई, 23 जून, (वीएनआई) महाराष्ट्र में पल पल बदलते सियासी घटनाक्रम में शिवसेना के बदले हुए तेवरों के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी अब तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा शरद पवार ने कहा बहुमत का फैसला अब विधानसभा में होगा।
एनसीपी विधायकों के साथ मीटिंग के बाद शरद पवार ने कहा है कि हम सरकार बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। मौजूदा समय में बहुत उद्धव ठाकरे के पास है और अगर समीकरण बदलते हैं तो फिर बहुमत का फैसला विधानसभा में होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल उद्धव सरकार के पास बहुमत है और आगे बहुमत रहेगा या नहीं इसका फैसला विधानसभा में होगा। विधानसभा में जब प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा, तो यह साबित हो जाएगा कि यह सरकार बहुमत में है। उन्होंने शिवसेना के बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि ढाई साल पहले इन्हें हिंदुत्व क्यों याद नहीं आया था, बागी विधायकों को हर हाल में इसकी कीमत चुकानी होगी।
No comments found. Be a first comment here!