पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश नागरिक सादिक़ खान बने लंदन के मेयर

By Shobhna Jain | Posted on 7th May 2016 | देश
altimg
लंदन 7 मई (अनुपमा जैन/वीएनआई) ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री और पाकिस्तान मूल के सादिक़ खान ने लन्दन मेयर का चुनाव जीत लिया हैं. सादिक़ खान की विजय ने पिछले आठ वर्ष से इस पद पर सत्तारूढ ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कंज़र्वेटिक उम्मीदवार जैक गोल्डस्मिथ हराया ,चुनाव में जहाँ सादिक़ खान को 1, 310,143 मत प्राप्त हुए जो कि कुल मतो का 44% वहीँ ज़ैक को 994, 614 वोटों के रूप मे 35% वोट हासिल हुए ,तीसरे नंबर पर ग्रीन्स पार्टी के सायन बैरी रहे उन्हे 150,673 वोट मिले सादिक़ खान लंदन के मेयर बनने वाले पहले मुसलमान होंगे. साथ ही वे यूरोपियन यूनियन की किसी भी राजधानी के पहले मुसलमान मेयर हैं. दिलचस्प बात यह थी कि यह चुनाव एक खानदीनी रईस और गरीबी की सीढी से लगातार से ऊपर उठते हुए संघर्ष कर एक मुकाम पर पहुंचे प्रत्याशी के बीच हो रहा था .गौरतलब है कि लेबर पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व मंत्री 45 वर्षीय सादिक़ ख़ान पाकिस्तान में पैदा हुए.एक अति साधारण परिवार मे जन्मे सादिक़ 70 के दशक में वे अपने माता-पिता और छह भाई-बहनों के साथ लंदन आ गये और लंदन आने पर सादिक खान के पिता घर परिवार पालने के लिये लंदन की डबल डेकर की लाल बस के ड्राइवर बन गए जब कि उनकी मॉ गारमेंट फ़ैक्ट्री में काम करने लगीं,उनका एक भाई मोटर मैकेनिक भी बना. लेकिन पढने मे कुशाग्र सादिक़ ख़ान पढ लिख कर वकील हो गए और मानवाधिकार संस्थाओं के साथ जुड़ गए. 2005 में लेबर पार्टी के उम्मीदवार बने और जीत कर संसद पहुंच गए. और संघर्ष के बाद एशियायी मूल के एक ताकतवर राजनेता बने उनकी शादी सॉलिसिटर सादिया अहमद से हुई है। दोनों की दो बेटियां हैं| सादिक़ ख़ान के मुक़ाबले में 41 वर्षीय कंर्जेटिव उम्मीदवार ज़ैक गोल्डस्मिथ उनके धुर विपरीत रईस दुनिया से आते है.वे अरबपति कारोबारी जिम्मी गोल्डस्मिथ के पुत्र है और मशहूर क्रिकेटर और पाकिस्तान की तहरीके इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान ख़ान की पत्नी रह चुकी जेमिमा के भाई है. वे 2010 और 2015 मे वे सांसद भी चुने गये.दिलचस्प बात यह है कि लंदन के मेयर के लिये इस सप्ताह होने वाले चुनाव मे सत्तारूढ कंजर्वेटिव पार्टी और विपक्षी लेबर पार्टी दोनो के ही प्रत्याशियो का सीधे या परोक्ष रूप से पाकिस्तान से भी नाता रहा है, यह चुनाव चुनाव दक्षिण एशियायी लोगो के लिये खासा उत्सुकता की विषय बन गया था यहा तक कि इस चुनाव से अन्य समुदायो की तरह कुछ भारतीय और पाकिस्तानी भी अलग अलग खेमो के समर्थक नजर आ रहे थे इस चुनाव को लेकर राजनैतिक प्रेक्षको का मत था कि जो भी हो जिस तरह से चु्नाव मे दोनो मुख्य दलो ने जिस तरह से इन दोनो को उतारा है वह ब्रिटेन मे विभिन्न संस्कृतियो की ब्रिटेन् में समरसता तो दर्शाता ही है लंदन के मेयर पद के चुनाव के नतीजे लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोबेन के लिए भी उत्साहवर्धक रहे हैं.हालांकि ब्रिटेन के अन्य हिस्सों में हुए चुनावों में लेबर पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और स्कॉटलैंड में लेबर पार्टी तीसरे नंबर पर पहुँच गई है जहां ये कभी सबसे आगे थी.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024
Thought of the Day
Posted on 21st Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india