नई दिल्ली, 29 अगस्त, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कर्नाटक की मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार अगले 15 दिन में गिर जाएगी।
गौड़ा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पू्र्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ने फैसला कर लिया है कि वह सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे, ऐसे में अब सिर्फ औपचारिकता बची है कि कब यह सरकार गिर जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सिद्धारमैया समर्थन वापस लेते हैं तो वह कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, क्योंकि भाजपा उन्हें कभी अपना समर्थन नहीं देगी। गौरतलब है कि सिद्धारमैया ने हाल ही में कहा था कि वह दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, जिसपर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा था लोकतंत्र में कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है।
No comments found. Be a first comment here!