सुनील कुमार ,वी एन आई ,नयी दिल्ली 16 -06-2023
हेमंत कुमार के जन्मदिन पर
हेमंत कुमार( 16 जून,1920- 26 सितंबर 1989) एक प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और फिल्म निर्माता थे। ।
उन्होंने फिल्म इरादा के लिए पहलीबार हिंदी में गीत गाया जिसमें पंडित अमरनाथ ने संगीत दिया था और अजीज कश्मीर ने गाने के बोल लिखे थे। हेमंत कुमार रवींद्र संगीत के अग्रगण्य गायक माने जाते हैं। उन्होंने 1944 में बंगला फिल्म प्रिया बंगधाबी के लिए पहलीबार रवींद्र संगीत रिकॉर्ड कराया. इसी साल उन्होंने कोलंबिया लाबेल के लिए गैर-फिल्मी रवींद्र संगीत का रिकॉर्ड करवाया.
जिन फिल्मों में उन्होंने संगीत दिया वो थीं- बीस साल बाद,कोहरा ,अनुपमा ,ख़ामोशी नागिन अदि
No comments found. Be a first comment here!