पटना, 10 अक्टूबर, (वीएनआई) लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रहे राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार आज पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे के करीब दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। फिलहाल रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को पटना के एलजेपी ऑफिस में रखा गया है, जहां पर अंतिम दर्शन के लिए भीड़ लगी हुई है।
गौरतलब है कि रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को शुक्रवार शाम पांच बजे दिल्ली से पटना लाया गया था जिसके बाद एयरपोर्ट पर रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ गई। जो
No comments found. Be a first comment here!