नई दिल्ली, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज महागठबंधन में सीटों के का बंटवारा हो आया।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नेआज शाम शेयरिंग का फॉर्म्युला फाइनल होने के बाद मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है, सभी राजनीतिक दलों ने सहमति जताते हुए हिस्से में आई हुई सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। तेजस्वी ने आगे कहा बिहार चुनाव में आरजेडी 144 सीटों, कांग्रेस 70 सीटों, सीपीएम 4, सीपीआई 6 और सीपीआई माले 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही पार्टी वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में उम्मीदवार उतारेगी। इसके अलावा हेमंत सोरेन की जेएमएम और वीआईपी को आरजेडी अपने कोटे से सीट देगी।
वहीं कांग्रेस के बिहार प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, यूपीए के सभी घटकों ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन के रूप में एक साथ आने का फैसला किया है। आरजेडी के नेतृत्व में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम और विकाससेल इन्सान पार्टी इस गठबंधन का हिस्सा होंगे। हम चाहते हैं कि बिहार तेजस्वी यादव के अधीन रहे।
No comments found. Be a first comment here!