पटना, 02 जनवरी, (वीएनआई)। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में आज एक आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
गौरतलब है बिहार में लगातार एक के बाद एक जिस तरह से हत्या के मामले सामने आ रहे हैं उसने राज्य की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। वहीं यह घटना नालंदा के दीपनगर की है जहां स्थानीय आरजेडी नेता इंदल पासवान की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अपराधी ने अपने घर को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गया।
एक जानकारी के अनुसार मृतक आरजेडी के स्थानीय नेता और वह व्यवसायी थे। बीते मंगलवार रात जब वह एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया। अपराधियों ने उन्हें घेरकर तीन गोलियां मारी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई
No comments found. Be a first comment here!