हैदराबाद, 9 सितम्बर (वीएनआई)| सानिया शर्मा ने महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 11वें चरण का खिताब जीतकर अपने करियर में 25 महीनों से चले आ रहे जीत के सूखे को खत्म कर दिया।
31 साल की सीनियर गोल्फ खिलाड़ी सानिया ने मध्यांतर के बाद खराब शुरुआत से वापसी करते हुए जीत हासिल की। हैदराबाद गोल्फ संघ कोर्स पर खेले गए इस टूर्नामेंट के आखिरी दिन शनिवार को उन्होंने दो ओवर 73 का स्कोर किया। दूसरे स्थान पर अमनदीप द्राल रहीं। उन्होंने आखिरी दिन 75 का स्कोर किया। दूसरा स्थान हासिल करते ही अमनदीप ने गौरिका बिश्नोई को हीरो ऑर्डर ऑफ द मेरिट सूची में पहले स्थान से अपदस्थ कर दिया। गौरिका इस चरण में नहीं खेली थीं। अगस्त-2015 में कोयंबटूर में जीत हासिल करने के बाद सानिया की यह पहली जीत है। वह इस जीत के साथ ही मेरिट सूची में चौथे स्थान पर आ गई हैं। इस चरण में हैट्रिक लगाने के मकसद से आईं गुरसिमर बाडवाल को चौथा स्थान हासिल हुआ। वह आखिरी दिन 74 का स्कोर करने में सफल रहीं।
No comments found. Be a first comment here!