नई दिल्ली, 23 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में आज भाजपा द्वारा एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद राज्य में मचे घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कुर्सी के लिए मैच फिक्सिंग का खेल चल रहा था।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने शिवसेना पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में फडणवीस की छवि एक ईमानदार मुख्यमंत्री के तौर पर रही है उनकी सरकार में कोई भी घोटाला नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि, कहा जा रहा है कि लोकतंत्र की हत्या की हो गई है। जब शिवसेना स्वार्थ भाव से प्रेरित होकर अपनी 30 साल की दोस्ती तोड़कर अपने घोर विरोधियों का दामन थाम ले तो ये लोकतंत्र की हत्या नहीं है क्या? चुनाव परिणाम के बाद शिवसेना किसके इशारे पर उत्तेजक हो गई थी? उन्होंने कहा कि, भाजपा और शिवसेना ने जब बहुमत प्राप्त किया तो ये भाजपा गठबंधन की नैतिक और चुनावी विजय थी।
रविशंकर ने आगे कहा कि, शरद पवार और कांग्रेस ने परिणाम के बाद बयान दिया था कि हमें विपक्ष में बैठने का जनमत मिला है। तो ये विपक्ष में बैठने का जनमत कुर्सी के लिए मैच फिक्सिंग कैसे हो गया था। उनका प्रमाणिक कांग्रेस विरोध जग जाहिर है, उनकी राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रवाद और भारत की संस्कृति-संस्कार के प्रति समर्पण प्रमाणिक है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, जो आदरणीय बाला साहब ठाकरे के आदर्शों को जीवित नहीं रख सके उनके विषय में कुछ नहीं कहना है। गौरतलब है महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
No comments found. Be a first comment here!