नई दिल्ली, 06 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भारत में कम होते मामले के बीच 111 दिन बाद बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वहीं देश के कई बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन की तस्वीर सामने आ रही है वह बड़ी चिंता का विषय है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34703 नए मामले सामने आए हैं, जोकि पिछले 111 दिनों में सबसे कम हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों में भी गिरावट देखने को मिली है और यह 464357 तक पहुंच गई है। जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 फीसदी हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!