पटना, 03 मार्च, (वीएनआई) पटना के गांधी मैदान में एनडीए की संयुक्त रैली में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सीना 56 का नहीं 156 इंच का है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एनडीए गठबंधन की जमीन बिहार में मजबूत करने के उद्देश्य के साथ पटना के गांधी मैदान पहुंचे। केंद्र की एनडीए सरकार में सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि हम पहले कहते थे भारत के प्रधानमंत्री का सीना 56 इंच का है लेकिन आज यह पटना का गांधी मैदान आपको सम्मानित करता है कि मोदीजी का सीना 56 इंच का नहीं बल्कि 156 इंच का है। वहीं पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को पर पासवान ने कहा, ' हमको बुद्ध भी चाहिए जरूरत पड़ी तो हमें युद्ध भी चाहिए। हमने पाकिस्तान का खाना-पानी बंद कर दिया, हमने पाकिस्तान पर 200 फीसदी का टैक्स लगा दिया, जो लोग भारत में रहते हुए पाकिस्तान का गुणगान करते थे उनकी सिक्यॉरिटी छीन ली। उन्होंने आगे कहा हम बुलेट की भी लड़ाई लड़ रहे हैं, बैलेट की भी लड़ाई लड़ेंगे। बुलेट की लड़ाई में जीते हैं, वैसे ही बैलेट की लड़ाई जीतेंगे। 400 सीटों पर जीतेंगे।
No comments found. Be a first comment here!