नई दिल्ली, 25 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक को लेकर संसद के दोनों सदन में हुए हंगामे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है, ऐसे में मेरे सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है।
राज्यसभा और लोकसभा में फडणवीस सरकार के गठन को लेकर भारी हंगामा हुआ। वहीँ लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने नारे भी लगा। विपक्ष ने कहा, संविधान की हत्या बंद करो, बंद करो। विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले सोनिया गांधी के आवास पर इसी मुद्दे को लेकर बैठक हुई, जिसमें लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे।
No comments found. Be a first comment here!