नई दिल्ली, 05 नवंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली दीवाली से पहले आज धनतेरस की सुबह पूरी तरह से स्मॉग की चपेट में है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।
कई इलाकों में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से पार दर्ज किया गया। लोधी रोड से लेकर राजपथ और मंदिर मार्ग से लेकर मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम स्मॉग की चादर में ढक गया है। दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 707 दर्ज किया गया, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में हवा की गुणवत्ता 676 रही और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम की 681। एयर क्वॉलिटी के ये स्तर 'खतरनाक' की कैटिगरी में आते हैं।
गौरतलब है दिल्ली में कई जगहों पर हवा की क्वॉलिटी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि तापमान गिरने के चलते लोगों का हल्की ठंड का अहसास भी होने लगा है। वहीं बुधवार को दिवाली का दिन है और उससे महज दो दिन पहले स्मॉग में लिपटी सुबह को लेकर लोग चिंतित हैं। पहले ही यह अनुमान जताया जा चुका है कि दिवाली के दिन सबसे खराब हालत होगी, हवा की गुणवत्ता तब तक और खराब हो जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!