नई दिल्ली, 06 मार्च, (वीएनआई) भारतीय विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के रूप में अनुराग श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, वह रवीश कुमार की जगह लेंगे।
मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सरकार आज शाम तक प्रवक्ता के नाम का ऐलान कर सकती है। वहीँ अनुराग श्रीवास्तव सान 1999 बैच के इंडियन फॉरेन सर्विस हैं और इस समय इथियोपिया और अफ्रीकन यूनियन में भारत के राजदूत हैं। गौरतलब है इससे पहले अनुराग श्रीवास्तव ने विदेश मंत्रालय में वित्त विभाग का जिम्मा संभाला है। यह विभाग मंत्रालय को हर वर्ष मिलने वाले बजट पर नजर रखता है। इसके अलावा वह श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त में राजनीतिक शाखा के मुखिया भी रह चुके हैं। श्रीवास्तव के पास जेनेवा में भारत के स्थायी मिशन में तैनाती का भी अच्छा अनुभव है।
वहीं बताया जा रहा है कि रवीश कुमार को सरकार क्रोएशिया के राजदूत का जिम्मा सौंप सकती है। गौरतलब है रवीश कुमार चार अगस्त 2017 से प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और उन्होंने गोपाल बागले की जगह ली थी। इससे पहले रवीश कुमार जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में काउंसल जनरल थे। वह साल 1995 के बैच के आईएफएस ऑफिसर हैं।
No comments found. Be a first comment here!