नई दिल्ली, 20 जुलाई (वीएनआई)| भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को पराजित किया। कोविंद इससे पहले बिहार में राज्यपाल थे। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के मूल निवासी कोविंद भाजपा के राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।
कुल पड़े 4,986 (मूल्य 10,98,903) वोटों में से कोविंद को 2,930 (मूल्य 7,00,244) वोट प्राप्त हुए, जबकि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को 1,844 (मूल्य 3,67,314) वोट प्राप्त हुए। कोविंद को कुल 10,69,358 मान्य वोटों में से 65.65 प्रतिशत, जबकि मीरा कुमार को 34.35 प्रतिशत वोट हासिल हुए।
निर्वाचन अधिकारी और लोकसभा महासचिव जनरल अनूप मिश्रा ने कोविंद को 14वां राष्ट्रपति घोषित करते हुए कहा कि कोविंद को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम के तहत हस्तांतरणीय वोट प्रणाली में आवंटित किए गए कोटे के तहत आवश्यक वोट प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा, मैं रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति कार्यालय के लिए निर्वाचित घोषित करता हूं।
No comments found. Be a first comment here!