नई दिल्ली, 18 मार्च, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने आज जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के जन सुरक्षा कानून के तरह उनकी हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की।
सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन से उमर अब्दुल्ला की रिहाई पर जवाब मांगा है। न्यायालय ने कहा, जम्मू-कश्मीर प्रशासन यह निर्देश दे कि क्या वह पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को रिहा करने की योजना बना रहा हैं या हम उनकी बहन की याचिका पर सुनवाई करें। साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए अब इस मामले की सुनवाई को अगले सप्ताह के लिए टाल दिया है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय में उमर अब्दुल्ला की बहन सारा पायलट ने याचिका दायर कर पीएसए को चुनौती दी है।
गौरतलब है कि घाटी से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारुख अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज नेताओं को नजर बंद कर दिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!