नई दिल्ली, 28 नवंबर (वीएनआई)| नई दिल्ली-गाजियाबाद यात्री रेलगाड़ी का एक डिब्बा आज ओखला रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गया, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता नितिन चौधरी ने बताया, ओखला स्टेशन पर सुबह 9.45 बजे मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) कोच से अगले डिब्बे का पहिया बेपटरी हो गया। उन्होंने बताया, इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि यात्री अन्य रेलगाड़ियों में आगे की यात्रा जारी रख सकते हैं। पटरी से उतरे कोच के पहिए को वापस रेलगाड़ी में लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद उत्तरी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ओखला स्टेशन पहुंचे। अधिकारी ने बताया, "घटना के कारण की जांच के आदेश दिए गए हैं।"
No comments found. Be a first comment here!