नई दिल्ली, 24 नवंबर, (वीएनआई) योगगुरु रामदेव ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा है कि लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है।
योगगुरु रामदेव ने कहा सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए कानून लाना चाहिए वर्ना लोग खुद मंदिर का निर्माण शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि लोग अगर ऐसा करते हैं तो सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ सकता है। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि देश में राम को लेकर कोई विरोध नहीं है, सभी हिंदू, मुस्लिम और ईसाई उनके ही वंशज हैं। गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर देश में सियासत तेज हो गई है। vahi विश्व हिंदू परिषद और शिवसैनिकों के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या छावनी में तब्दील कर दी गई है। भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है। अयोध्या में शांति व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए प्रशासन भी मुस्तैद है।
No comments found. Be a first comment here!