नई दिल्ली, 24 अक्टूबर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुक़ाबले में भारत ने विराट कोहली के शतक (154) और कप्तान धोनी के (80) की बदौलत न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।
2. भारतीय एकदिवसीय कप्तान धोनी ने कल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने एकदिवसीय करियर में 9000 रन पूरे किये, इस करने वाले वह दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए है।
3. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 224 रन पर सिमटी, दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 114/1 रन बना लिए थे।
4. इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट में आज पांचवे दिन इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 22 रन से हराया।
5. एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत ने अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 3-2 से हराया।
6. अगले वर्ष भारत में होने वाले फीफा यू-17 विश्व कप के आयोजन के लिए दिल्ली को भी इसके आयोजन स्थल के रूप में मंजूरी मिली। मुक़ाबले की शुरुआत कोच्चि से होगी, जिसके बाद ये नवी मुंबई, गोवा और नई दिल्ली में होंगे।
7. इंडियन सुपरलीग में के तीसरे सत्र में कल खेले गए मुक़ाबले में पुणे ने चेन्नई को 1-1 की बराबरी पर रोककर जीत की हैट्रिक से लगाने से रोका।