नई दिल्ली, 25 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे थे वो विपक्ष बनने के लायक भी नहीं बचे।
राम विलास पासवान ने कांग्रेस का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर बैठने की चाह रख रहे थे वो अब नेता प्रतिपक्ष का पद पाने में भी नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही स्मृति ईरानी के चुनाव जीतने की संभावना व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि मैं पिछले तीन साल से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री पद के लिए अगले चुनाव में भी कोई जगह नहीं खाली है, इसलिए लोग विपक्ष की कुर्सी की तरफ ध्यान दें। उन्होंने कहा कि मैं मौसम वैज्ञानिक नहीं हूं लेकिन कांग्रेस को विपक्ष की भूमिका निभाने जितनी सीटें भी नहीं मिली हैं। उन्होंने कहा कि मैं जो कहती हूं वो हो जाता है। उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव प्रचार में नीतीश कुमार के खिलाफ प्रचार करने पर आपत्ति जताई और कहा कि तेजस्वी नीतीश को 'पलटू चाचा' कहकर संबोधित कर रहे थे, उन्हें अपनी और नीतीश कुमार के उम्र के अंतर को समझा चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!