नई दिल्ली, 09 नवंबर, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट नेयोध्या भूमि विवाद पर आज अपना फैसला सुनाया। वहीं फैसले के बाद राजनीतिक दलों की तरफ से आ रही प्रतिक्रियाओ के बीच नीतीश कुमार ने कहा सभी को कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को स्वागत करना चाहिए, यह सामाजिक समरसता के लिए फायदेमंद होगा, इस मुद्दे पर कोई और विवाद नहीं होना चाहिए, यही मेरी लोगों से अपील है। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा कि सभी को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को स्वीकार करना चाहिए और शांति बनाए रखना चाहिए।
गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से शिया वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़े के दावे को खारिज कर दिया। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन को रामलला विराजमान को देने का फैसला किया। साथ ही कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को दूसरे स्थान पर 5 एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया। साथ ही कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार तीन महीने में स्कीम लाए और ट्रस्ट बनाए। यह ट्रस्ट राम मंदिर का निर्माण करेगा। इस ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़े को भी प्रतिनिधि बनाया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!