गाजियाबाद, 19 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज राष्ट्र के नाम संबोधन में तीन कृषि कानून बिल वापस लेने की घोषणा के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीनों कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है, लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कमेटी बनाने और बिजली अमेंडमेंट समेत अन्य मुद्दों पर अभी बात होनी बाकी है।
राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा, आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है।