नई दिल्ली, 03 दिसम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. क्रिकेट में सुधार के लिए बनाई लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर बीसीसीआई का अड़ियल रुख कायम है, अब बीसीसीआई 5 दिसम्बर को होने वाले सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई इंतज़ार करेगा।
2. मुम्बई क्रिकेट असोसिएशन ने भारत और इंग्लैंड के बीच 8 दिसम्बर से होने वाले चौथे टेस्ट के लिए स्कूल और कॉलेज छात्रों के लिए मुफ्त पास की व्यवस्था की है।
3. रणजी ट्रॉफी में आठवें दौर के मुक़ाबले में दिल्ली ने विदर्भ के साथ ड्रा खेलकर तीन अंक हासिल किया, वहीं यूपी ने रेलवे को 221 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।
4. मकाउ ओपन में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत की स्टार बैडमिंटन ख़िलाड़ी साइना नेहवाल को चीन की झांग यिमान ने 21-17, 21-17 से हराया, वहीं साई प्रनीथ को जुन पेंग ने 21-19, 21-19 से हराया। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारत की उम्मीदे समाप्त हो गई।
5. इंडियन सुपरलीग के तीसरे सत्र में कल खेले गए मुक़ाबले में एफसी पुणे सिटी ने एटलेटिको दे कोलकाता को गोलरहित बराबरी पर रोक छठे स्थान पर रहकर टूर्नामेंट में अपना सफर समाप्त किया।