नई दिल्ली, 06 अगस्त, (वीएनआई) राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने आज राज्यसभा के अगले उपसभापति के लिए होने वाले चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है। उपसभापति के लिए चयन के लिए चुनाव 9 अगस्त को किए जाएंगे।
गौरतलब है कि उपसभापति पीजे कुरियन का कार्यकाल पूरा हो गया है। वहीं राज्यसभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं हैं। ऐसे में उपसभापति का चुनाव विपक्षी एकता का टेस्ट होगा। हालांकि विपक्ष की तरफ से किसी एक उम्मीदवार के नाम पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। जबकि सूत्रों के अनुसार, टीएमसी के इस रेस से कदम वापस खींचने के बाद अभी भी उम्मीदवार को लेकर विपक्ष का मंथन जारी है। कांग्रेस ने भी अपनी तरफ से कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं। जबकि शरद पवार की पार्टी को उम्मीदवारी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!