नई दिल्ली, 6 फरवरी (वीएनआई)| राज्यसभा की कार्यवाही आज टीएमसी सांसदों के हंगामे के बीच दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। टीएमसी सांसद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के राज्य के कामकाज में कथित हस्तक्षेप को लेकर हंगामा कर रहे थे।
जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने महत्वपूर्ण विधायी कामकाज पूरा कर लिया और टीएमसी, तेदेपा और अकाली दल द्वारा दिए गए कई नोटिसों को खारिज कर दिया।
टीएमसी का नोटिस खारिज किए जाने के बाद पार्टी सांसद डेरेक ओब्रायन ने इस कदम का विरोध किया। उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि एक राज्यपाल निर्वाचित सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप कैसे कर सकता है। नायडू ने टीएमसी नेता से राज्यपाल का मुद्दा सदन में नहीं उठाने को कहा लेकिन डेरेक ओब्रायन ने इस आग्रह को अनसुना कर दिया। इसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
No comments found. Be a first comment here!