नई दिल्ली, 24 जुलाई, (वीएनआई) कश्मीर के मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर गरमाई सियासत के बाद लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से बात होगी तो केवल कश्मीर पर ही नहीं, पाक अधिकृत कश्मीर पर भी बात होगी।
लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान का हवाला देते हुए बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच कश्मीर के मसले पर चर्चा नहीं हुई। कश्मीर के मामले में मध्यस्थता का सवाल ही नहीं उठता है क्योंकि ये शिमला समझौते के विरुद्ध है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से बात होगी तो केवल कश्मीर पर ही नहीं, पाक अधिकृत कश्मीर पर भी बात होगी।
रक्षामंत्री ने आगे कहा कि कश्मीर पर मध्यस्थता का सवाल ही नहीं है, कश्मीर हमारे लिए राष्ट्रीय गौरव का मुद्दा है और हम इससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं कर सकते है। गौरतलब है विपक्ष ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए इस पर प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा। सदन में कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया।
No comments found. Be a first comment here!