नई दिल्ली, 05 जनवरी, (वीएनआई) जवाहर लाल नेहरू यूनिववर्सिटी में आज हुई हिंसा को लेकर जेएनयू प्रशासन ने कहा कि हिंसा में 18 लोग घायल है, हिंसा की जाँच जारी है।
गौरतलब है विवि परिसर में चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेएनयू कैंपस के अंदर छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया। इस हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई छात्र और शिक्षक गंभीर तौर पर घायल हुए हैं। वहीं छात्रसंघ ने दावा किया है कि उनकी अध्यक्ष आइशी घोष और कई दूसरे स्टूडेंट्स को एबीवीपी के सदस्यों ने पीटा है। जबकि एबीवीपी ने विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा के पीछे वामपंथी छात्र कार्यकर्ताओं का दावा किया है।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेएनयू में हुए बवाल पर हैरानी जताते हुए कहा- 'जेएनयू में हुई हिंसा को सुनकर मैं सदमे में हूं। छात्रों पर बेरहमी से हमला किया गया। पुलिस को तुरंत हिंसा रोकनी चाहिए और शांति बहाल करनी चाहिए। वहीं अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से बातचीत की, उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। जबकि मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने जेएनयू में हुई घटना की निंदा की और छात्रों से परिसर में शांति बनाए रखने की अपील की।
No comments found. Be a first comment here!