नई दिल्ली, 05 मार्च, (वीएनआई) बसपा सुप्रीमो मायावती ने एयर स्ट्राइक को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच एक बड़ा सवाल उठाते हुए पूछा है कि पीएम की लंबी चुप्पी का रहस्य क्या है?
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज ट्वीट करते हुए कहा है, 'बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह डंका पीट रहे हैं कि वायुसेना के हमले में 250 आतंकी मारे गए हैं जबकि क्रेडिट लेने के लिए हमेशा आतुर इनके गुरु पीएम श्री मोदी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं क्यों? आतंकी मौत के घाट उतारे गए अच्छी बात है परंतु पीएम की लंबी चुप्पी का रहस्य क्या है?' वहीं इससे पहले बीते सोमवार को मायावती ने ट्वीट में लिखा था, पीएम मोदी का रैलियों में कहना है कि पाक के साथ लड़ाई में राफेल विमान बहुत काम आ सकता था। ऐसी बात थी तो पिछले 5 वर्षों के इनके शासन में एक भी राफेल विमान क्यों नहीं भारतीय बेड़े में शामिल किया गया? बीजेपी द्वारा भी देश की रक्षा व सुरक्षा के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों?'
गौरतलब है पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में आतंकी ठिकानों के ऊपर की गई भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के 250 आतंकियों के मारे जाने के दावे को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने अमित शाह के दावे पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि जब वायुसेना की तरफ से मारे गए आतंकियों को लेकर कोई आंकड़ा नहीं दिया गया तो भाजपा किस आधार पर आतंकियों की संख्या बता रही है।
No comments found. Be a first comment here!