नई दिल्ली, 01 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल ने आज तमाम उन लोगों से दिल्ली लौटने की अपील की है जो हिंसा के दौरान दिल्ली से पलायन कर गए थे।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जो लोग डर की वजह से अपने घर छोड़कर चले गए थे वह वापस अपने घर लौट आएं और भाईचारे के साथ रहे। केजरीवाल ने आगे कहा कि हिंसा प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद देने की तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार को जिन लोगों को फॉर्म दिए गए हैं उन्हें रविवार की सुबह तक 25-25 हजार रुपए की नगद मदद दे दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा प्रभावित लोगों को मुआवजे के लिए भटकना नहीं होगा।
गौरतलब है केजरीवाल ने बीते शनिवार को उत्तर पूर्व के जिलाधिकारी कार्यालय में हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास के कामों की समीक्षा की। वहीं इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और प्रदेश के मुख्य सचिव, एसडीएम समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे। वहीं हिंसा को देखते हुए सभी प्रभावित इलाकों में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने करने की अपील की गई है।
No comments found. Be a first comment here!