नई दिल्ली, 23 नवंबर, (वीएनआई) जम्मू एवं कश्मीर में सियासी उठापठक के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि राज्य की विधानसभा को भंग करने का फैसला राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इसलिए लिया क्योंकि मौजूदा स्थिति में सरकार बनाने की कोई संभावना नहीं थी।
गौरतलब है जम्मू कश्मीर में जिस तरह से राज्यपाल ने प्रदेश की विधानसभा को भंग किया उसके बाद से लगातार सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। कांग्रेस, एनसी और पीडीपी लगातार इसके लिए केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साध रही हैं। वहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्यपाल ने जम्मू कश्मीर में यह फैसला वहां की राजनीतिक स्थिति को देखते हुए लिया, वह इस नतीजे पर पहुंचे थे कि प्रदेश में सरकार बनाने की कोई संभावना नहीं है। यह फैसला राज्यपाल ने लिया था, इसमे भाजपा का कोई हाथ नहीं है।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि जिस तरह से कुछ विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा को भंग करने के पीछे भाजपा का हाथ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।राजनाथ सिंह ने आगे महबूबा मुफ्ती के दावे पर कहा कि गुलाम नबी आजाद ने एक बयान में कहा था कि सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी ने पीडीपी को समर्थन नहीं दिया था। अगर मुफ्ती सही हैं तो आजाद ने यह बयान क्यों दिया था।
No comments found. Be a first comment here!