जम्मू, 20 जुलाई (वीएनआई)। जम्मू एवं कश्मीर के पर्वतीय डोडा जिले में आज बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई मकान तथा दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। बादल फटने के कारण करीब आधा दर्जन घर और चार दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस ने बताया कि ठठरी शहर में मध्यरात्रि के बाद बादल फटने के कारण इलाके में बाढ़ आ गई। पुलिस ने कहा, हमने अब तक ढहे हुए मकानों के मलबे में से तीन शव बरामद किए हैं। दो लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है। बचाव अभियान जारी है।
No comments found. Be a first comment here!