नई दिल्ली, 9 सितम्बर (वीएनआई)| भारत दौरे पर आए श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मारापना से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज मुलाकात की। पिछले माह श्रीलंका के विदेश मंत्री का पदभार संभालने वाले मारापना शुक्रवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे थे।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा,निकट और ऐतिहासिक द्विपक्षीय संबंधों का निर्माण। सुषमा स्वराज ने आज श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मारापना से मुलाकात की।
दोनों नेताओं की इस माह की शुरुआत में कोलंबो में दूसरे भारतीय महासागर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई थी। वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!