नई दिल्ली 22 जून (अनुपमा जैन वीएनआई) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे दिल्ली के राजपथ पर योगाभ्यास में 35,985 लोगों ने योग किया इसके साथ ही एक नया विश्व रिकॉर्ड बन गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं योग के 21 आसनो मे खुद भी ज़्यादातर आसनो मे हिस्सा लिया|
दुनिया में पहली बार एक साथ एक जगह इतने ज्यादा लोगों ने योगाभ्यास किया है, योग करने आए लोगों का उत्साह प्रधानमंत्री की उपस्थिति से काफी बढ़ गया था .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने वाले एक बच्चे ने कहा, \'\'नरेंद्र मोदी जी से जब मैंने हाथ मिलाया तो उन्होंने कहा खुश रहो और पूछा \'कैसा लग रहा है?\', \'मैंने कहा बहुत अच्छा.\'|
प्रधानमंत्री ने योग को मानव कल्याण का कार्यक्रम बताया.उन्होंने कहा, \'\'मन, बुद्धि, शरीर और आत्मा, ये सभी संकलित, संतुलित और सहज हो इस अवस्था को प्राप्त करने में योग की बड़ी भूमिका होती है\'\' पी एम ने योग को परिभाषित करते हुए कहा कि \'योग जीवन को जी भर जी लेने की जड़ीबूटी है\' उन्होने यह भी कहा कि योग बिकने वाली वस्तु नही है या किसी की बपौती नही बनाया जा सकता\'|
प्रधानमंत्री ने राजपथ पर वृहद योग कार्यक्रम मे कहा कि\'पूरब से पश्चिम तक सूरज की पहली जहां जहां पड़ेगी और 24 घंटे बाद सूरज की किरण जहां समाप्त होगी , ऐसा कोई स्थान नही होगा जहां योग नही हो रहा होगा और पहली बार दुनिया को यह स्वीकार करना होगा कि यह सूरज योग अभ्यासी लोगो के लिये है और योग अभ्यास का यह सूरज ढलता नही है\'|
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली में ्केवल एक नही बल्कि दो रिकॉर्ड बने, एक रिकॉर्ड एक साथ सबसे ज़्यादा लोगो द्वारा योग करने का और दूसरा रिकॉर्ड किसी योगाभ्यास आयोजन में सबसे ज्यादा देशों के लोगों के जमा होने से बना है.राजपथ पर योगाभ्यास के दौरान रिकॉर्ड बनते देखने के लिए गिनिज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी भी मौजूद थे.गिनिज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के कीर्तिमान सत्यापन के मामलो के वैश्विक प्रमुख सार्को सरिगाटी ने कहा कि \' एर्नस्ट एंड यंग\' ने पूरे कार्यक्रम मे शामिल लोगो की जांच की, उन्होने कहा कि पहली बार रेकॉर्ड बुक्स मे जगह बनाने के लिये किसी योग कार्यक्रम के लिये न्यूनतम मानदंड कम से कम ५० देशों के लिये शामिल होना तय हुआ\'|
रविवार को राजपथ पर योग की कक्षा में 84 देशों के लोग जुटे थे. ये योगाभ्यास लगभग 35 मिनट तक चला, पी एम मोदी के अलावा कार्यक्रम मे वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्रियों के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल श्री नजीब जंग, दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री श्री मनीश सिसोदिया एवं श्रीमति किरण बेदी भी मौजूद थीं |
भारत के साढ़े छह सौ जिलों में भी योग के कार्यक्रम हुए, लेकिन सबकी नज़रें राजपथ पर टिकी थीं जहां योगाभ्यास में हिस्सा लेने वाले बच्चे और बड़े सभी थे.
योगाभ्यास पर हालांकि ्पहले कुछ मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था लेकिन राजपथ पर शामिल हुए लोगों में मुस्लिम समुदाय से भी थे.योग करने आए एक मुस्लिम शख़्स ने कहा, \'\'योग तो करना ही चाहिए, अगर मैं मुस्लिमों की बात करूं तो 1400 साल पहले हमारे पैगंबर मोहम्मद ने भी नमाज़ की जो प्रक्रिया दी कि दिन में पांच बार नमाज पढ़ना है मतलब हम पांच बार योग करते हैं.\'
तरराष्ट्रीय योग दिवस पर छह महीद्वीपों के कुल 251 शहरों में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित हुए. गौरतलब है कि पिछले साल ही संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की कि 21 जून को हर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा.