चेन्नै, 13 नवंबर, (वीएनआई) अभिनय की दुनिया से सियासत में रंग ज़माने आये रजनीकांत ने मोदी को मजबूत बताते हुए बीजेपी के साथ जाने की अटकलों को एक बार फिर हवा दे दी है।
गौरतलब है रजनीकांत 2019 में आम चुनाव में प्रधानंमंत्री मोदी के साथ जाएंगे या विपक्षी गठबंधन के साथ, यह अभी साफ नहीं है, लेकिन रजनीकांत ने अपने बयान में नई अटकलों को हवा दे दी है। रजनीकांत से पूछा गया था कि क्या आपको लगता है कि बीजेपी वाकई एक ताकतवर पार्टी है, जिसके कारण विपक्ष को उसके खिलाफ महागठबंधन करना पड़ रहा है। इस पर रजनीकांत का कहना है कि अगर 10 पार्टियां किसी एक के खिलाफ मिलकर गठबंधन कर रही हैं, तो समझना चाहिए कि कौन ज्यादा पावरफुल है।
हालांकि रजनीकांत ने अपनी सफाई में यह भी कहा है कि बीजेपी विपक्ष के लिए खतरनाक है। रजनी ने बीजेपी के बारे में अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा कल मुझसे सवाल पूछा गया था कि सभी विपक्षी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रही हैं, क्या बीजेपी एक खतरनाक पार्टी है। मैंने कहा कि अगर वे ऐसा सोचते हैं तो ऐसा है। बीजेपी विपक्षी पार्टियों के लिए खतरनाक है। मैं इस पर अपनी निजी राय नहीं रखना चाहता हूं।
No comments found. Be a first comment here!