नई दिल्ली, 19 जनवरी, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच आज कटक में दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा, भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है।
2. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच आज पर्थ में खेला जा रहा है, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया है।
3. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल के मुक़ाबले में भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रेकोवा ने ब्रिटेन की जोसलिन राए और एना स्मिथ की जोड़ी को 6-3, 6-1 से मात दी। वहीं पुरुष युगल में भारत के बोपन्ना और उरग्वे के पाब्लो की जोड़ी ने ब्राजील के थोमाज बेलुसी और अर्जेटीना के मेक्सिमो गोंजालेज की जोड़ी को 6-4, 7-6 (4) से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
4. ऑस्टेलिया ओपन के पुरुष एकल मुक़ाबले में एंडी मरे ने आंद्रे रुब्लेव को 6-3, 6-0, 6-2 से मात दी। वहीं एकदूसरे मुकाबले में रोजर फेडरर ने अमेरिका के नोहा रूबिन को 7-5, 6-3, 7-6(7-3) से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं महिला एकल में जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने हमवतन कारिना विथोएफ्ट को 6-2, 6-7(3), 6-2 से मात देते हुए तीसरे दौर में जगह बनाकर अपना 29 वां जन्मदिन खास बनाया।
5. मलेशिया मास्टर्स में भारत की साइना नेहवाल ने थाईलैंड की चासनी कोरेपाप को 21-9, 21-8 से मात दी। वहीं पुरुष वर्ग में भारत के अजय जयराम ने इंडोनेशिया की सापुत्रा विक्की अनग्गा को 21-9, 21-12 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।