कलबुर्गी, 18 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी देश के संविधान को खत्म करना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने कर्नाटक के कलबुर्गी में आज परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी करके 500 और 1000 रुपये के नोट को खत्म किया वैसे ही ये हिंदुस्तान के संविधान को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हमने कर्नाटका में रोजगार दिया, आर्टिकल 371 से आपको जबरदस्त फायदा हुआ। नरेंद्र मोदी ने क्या दिया? नोटबंदी दी। हिंदुस्तान के इतिहास में किसी ने इस तरह से रोजगार को खत्म नहीं किया था, जैसे मोदी ने किया। इसके बाद जीएसटी की मार भी कमजोर तबके पर पड़ी लेकिन हम पांच टैक्स वाले गब्बर सिंह टैक्स को बदल देंगे और एक टैक्स वाला आसान जीएसटी देंगे तथा भविष्य में छोटे दुकानदारों, छोटे बिजनेस वालों को नुकसान नहीं होने देंगे। राहुल ने आगे कहा मोदी ने कहा था कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, 15 लाख रुपये अकाउंट में देंगे, लेकिन नहीं दिया। अब हमने फैसला किया है कि हम हिंदुस्तान के हर आदमी को गारंटी करके मिनिमम आमदनी देने जा रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!