नई दिल्ली, 20 सितम्बर (वीएनआई)| आम आदमी पार्टी ने आज पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान से आग्रह किया कि वे तेल कंपनियों को निर्देश दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार से जोड़ी जाएं और कंपनियां जो भारी मुनाफा कमा रहीं हैं, उसे जनता को स्थानांतरित किया जाए।
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने प्रधान के नाम एक ज्ञापन में कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की जिम्मेदारी है कि वे आम आदमी को उचित मूल्य पर ईंधन उपलब्ध कराएं और वे कॉरपोरेट घरानों की तरह लालची व्यवहार न करें। ज्ञापन में कहा गया है, "सच्चाई यह है कि भाजपा की सरकार के केंद्र में आने के बाद से तेल कंपनियां आम जनता की कीमत पर अनैतिक रूप से लाभ कमा रही हैं।"
आप नेता ने कहा कि पहली बार केंद्र सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल के नियंत्रण मुक्त होने की बात कहकर, अपने को बढ़ती कीमतों से दूर करने की कोशिश की है।ज्ञापन में कहा गया है, "समस्या के समाधान के बजाय अब यह (केंद्र सरकार) राज्यों पर इसकी जिम्मेदारी डालने की कोशिश कर रही है। आप ने मंगलवार को पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाने की घोषणा की थी।
No comments found. Be a first comment here!