लखनऊ, 03 जनवरी, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भाजपा इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर 2014 का प्रदर्शन दोहराएगी और उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 71 सीटें जीतेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। हमने अपनी रणनीति बना ली है और हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं। भाजपा के सामने विपक्षी दलों के एकजुट होने पर आदित्यनाथ ने कहा कि हमने गठबंधन से निपटने की रणनीति तैयार कर ली है। चुनाव हम ही जीतेंगे और हमें पूरा यकीन है कि 2019 के चुनाव में जनता भाजपा को 2014 से भी ज्यादा समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि हम जो काम जनता के लिए कर रहे है, उससे हमें भरोसा है कि चुनाव में हम यूपी की 80 में से 71 सीटें जीतेंगे। गौरतलब है 2014 में भी भाजपा ने 71 सीटें जीती थीं।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि बीते साढ़े चार वर्षों में देश ने नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उत्तर प्रदेश के गरीब परिवारों के घरों में बिजली कनेक्शन पहुंचा है। हमने 94 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया है। हमने गरीबों को आवास दिया है, उन तक बिजली, राशन और सस्ता इलाज पहुंचाया है।
No comments found. Be a first comment here!