नई दिल्ली, 03 जुलाई, (वीएनआई) भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई थी, अब उन्होंने अपने ही अंदाज में ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
सुषमा स्वराज ने इस ट्वीट का अपने ही अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने एक लाइन का जवाब देते हुए कहा, 'इंतजार क्यों? लीजिए ब्लॉक कर दिया।' बता दें कि सोनम महाजन नाम की इस ट्विटर यूजर को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सांसद पारेश रावल भी फॉलो करते हैं।
गौरतलब है केंद्रीय मंत्री को इन दिनों खूब ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि कई लोग अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले दिनों लखनऊ में हिंदू-मुस्लिम पति-पत्नी की शिकायत के बाद पासपोर्ट ऑफिसर के ट्रांसफर को लेकर सुषमा स्वराज की जमकर आलोचना हो रही है। हाल ही में सोनम महाजन नाम के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल ने सुषमा स्वराज को टैग करते हुए लिखा, 'ये गुड गवर्नेंस देने आए थे। ये लो भाई, अच्छे दिन आ गए हैं। सुषमा स्वराज जी, मैं आपकी फैन थी और आपको गाली देने वालों से लड़ी थी। अब आप प्लीज मुझे भी ब्लॉक कर दीजिए, ईनाम दीजिए, इंतजार रहेगा।'
No comments found. Be a first comment here!