नई दिल्ली, 14 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज डॉलर के मुकाबले रूपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने रुपए के कमजोर होने पर ट्वीट कर कहा है कि भारत के रूपये ने सुप्रीम लीडर को ऐतिहासिक गिरावट के साथ नो कॉन्फिडेंस दे दिया है। सुप्रीम लीडर का अर्थव्यवस्था पर ज्ञान इस वीडियो में सुनिए, जहां वह रुपए के लगातार गिरने की वजह को बता रहे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ मोदी का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो तब का है जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी और मोदी गुजरात के सीएम थे। इस वीडियो में मोदी डॉलर के मुकाबले रूपये के कमजोर होने पर उस समय की केंद्र की यूपीए सरकार की आलोचना करते दिख रहे हैं।
गौरतलब है रुपया मंगलवार आज अब तक के सबसे निचले स्तर 70.07 पर पहुंच गया है। पिछले शुक्रवार से ही रुपये में गिरावट जारी है। सोमवार के बाद आज भी रुपया गिरा है। वहीं वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जल्दी ही रुपया फिर से मजबूती हासिल कर लेगा। ऐसे में इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!