देहरादून, 13 जुलाई, (वीएनआई) चमोली के लामबगड़ में भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा आने से हाईवे बंद हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को बद्रीनाथ, पांडुकेश्वर, गोविंदघाट व जोशीमठ में यात्रा पड़ावों में रोका गया है।
एक जानकारी के अनुसार सड़क बंद होने के चलते बदरीनाथ में 1200 यात्री रोके गए हैं। जबकि बद्रीनाथ जाने वाले 200 यात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं प्रशासन का कहना है कि शनिवार को मौसम सामान्य होने पर हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरु होगा। तब यात्रा संचालित की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भीमबली और लिनचोली के मध्य स्लाइडिंग जोन के निकट एसडीआरएफ और पुलिस का कैंप लगा दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!