चेन्नै, 31 जुलाई, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि का हाल लेने के लिए चेन्नै जाएंगे। जहाँ वह चेन्नै के कावेरी अस्पताल में करुणानिधि से मुलाकात करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर भी करुणानिधि के स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी।
डीएमके प्रमुख करुणानिधि की तबीयत खराब होने के बाद बीते रविवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनसे कई पार्टी के नेता लगातार मुलाकात के लिए आ रहे हैं। डीएमके नेताओं के साथ एआईडीएमके के नेता, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी करुणानिधि से अस्पताल में जाकर मुलाकात कर चुके हैं। कावेरी अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में डीएमके के समर्थक जुटे हुए हैं। वहीं सोमवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि करुणानिधि की हालत स्थिर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!